×
Admission Enquiry

Events & Activities

  • Home
  • Events & Activities
  • Sports & Culture

Sports & Culture

3 दिवसीय खेल दिवस

पैसिफिक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों,खिलाड़ियों ने खेल दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीपी शर्मा सर,प्रोफेसर हेमंत कोठारी सर प्रोफेसर अशोक शाह सर द्वारा माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शपथ ग्रहण करवाई गई।साथ ही फिटनेस व्याख्यान माला का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रोफेसर सी पी सिंह भाटी सर द्वारा खेल और फिटनेस पर बारीकी से बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन रस्सा-कशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महिला टिम में विजेता टिम पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय और उपविजेता टिम पेसिफिक शिक्षा महाविद्यालय की रही । पुरुष टिम में विजेता टिम पेसिफिक विधि महाविद्यालय और उपविजेता टिम पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की रही । सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
तीसरे और अंतिम दिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन और मैराथन का आयोजन उदयपुर की प्रसिद्ध झील फतेहसागर पर किया गया। जिसको हरी झंडी राज्य खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ द्वारा दी गई।और आपने स्वयं पूरे जोश के साथ साइक्लोथॉन में भाग लिया।पेसिफिक विश्विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ वार्तालाप कर फोटोग्राफ़ी भी करवायी। इन कार्यक्रमों के दौरान पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के सभी सम्मानित स्टाफगण प्राचार्य डॉ हेमंत पंड्या,उपप्राचार्य डॉ जितेन्द्र सिंह चुण्डावत,श्री चंद्रेश सोनी,डॉ गगन व्यास,डॉ नीलम यादव,श्री पुरुषोत्तम सिंह श्री तीर्थपाल राठौड़,श्री गजेंद्र खींची,श्री भानुप्रताप सिंह,कैलाशचंद्र,हिम्मत सिंह मौजूद रहे ।