एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन-“स्वास्थ्य, पर्यावरण और उद्योग के लिए बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी: उभरते शोध रुझान”
पेसिफिक विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के डीन प्रो. दिपिन माथुर के नैतृत्व में अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया साथ ही पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एण्ड रिसर्च युनिवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट प्रो. हेमन्त कोठारी ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जिसमें विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम मैच पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट बनाम पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन के मध्य हुआ। जिसमें फिजिकल कॉलेज की टीम विजेता रही एवं दुसरा मैच पीसीबीएस एवं फैकल्टी ऑफ कम्प्युटर साइंस के मध्य हुआ जिसमें फैकल्टी ऑफ कम्प्युटर साइंस विजेता रही।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक प्रो. पुष्पकान्त शाकद्वीपी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से पेसिफिक युनिवर्सिटी की टीम का चयन किया जायेगा जो आगामी होने वाली वेस्ट जॉन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रो. धीलेन्द्र हिरन फैकल्टी ऑफ साईस एण्ड टैक्नोलॉजी व पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन के डा. हेमन्त पण्ड्या उपस्थित थे। अंत में प्रतियोगिता के उपसमन्वयक चन्द्रेश सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
